फर्जी मोबाईल सिमों से हुआ 2 करोड़ 85 लाख का फ़्रॉड, टेलीकॉम एजेंट के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खबर श्रीगंगानगर जिले के घड़साना से है यहां एक टेलीकॉम एजेंट ने बिना सत्यापन किये सैंकड़ों की संख्या में मोबाइल सिमें जारी कर दी और इन सिमों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों ने करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर डाला। नई मंडी घड़साना पुलिस ने इस सम्बन्ध में टेलीकॉम एजेंट के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच एसएचओ महावीर प्रसाद कर रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एसआई यशपाल सिंह की रिपोर्ट के आधार पर घड़साना में स्थित रामदेव टेलीकॉम एजेंट के खिलाफ आईटी एक्ट सहित सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी अनुसार रामदेव टेलीकॉम से एजेंट ने बिना उचित सत्यापन किये 559 सिमें जारी कर दी। ये सिमें संदिग्ध व्यक्तियों को जारी की गई। इनमें से 9 सिमों के माध्यम से 10 मामलों में 2 करोड़ 85 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है।

मामले की जांच कर रहे एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया गया है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम से सिमें जारी की गई है। उनकी भी पड़ताल की जा रही है। 2 करोड़ 85 लाख का फ्रॉड कहां-कहां पर हुआ है, इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है। जल्द इस मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।