जम्मू मंडल में टिकट चेकिंग के माध्यम से यात्री राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि

जम्मू मंडल में टिकट चेकिंग के माध्यम से यात्री राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि

जम्मू मंडल में यात्रियों को सुविधा देने तथा उनकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए समय समय पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। जो कि यात्री सुविधाओं के साथ राजस्व वृद्धि में अहम भूमिका निभाते हैं। मंडल मे त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और अवैध यात्रा को रोकने के लिए टिकट चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाया गया। 24 अक्टूबर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल की अध्यक्षता में गठित टीम जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक मनोज मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक अब्दुल रशीद तथा अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा स्टेशनों व ट्रेनों को व्यापक रूप से चेक किया गया। जिसमें अप व डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों को विशेष रूप से चैक किया गया। इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 1200 यात्रियों को प्रभारित कर लगभग एक दिन में सात लाख रुपये से भी अधिक जुर्माना वसूल किया गया।त्योंहारी सीजन में टिकट चेकिंग अभियान के तहत पिछले दस दिन के आंकड़ों को जोडे तो लगभग 2500 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से लगभग 32 लाख से भी अधिक रूपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं।

इस सफल अभियान पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा, " कि त्योहारों के दौरान टिकट चेकिंग अभियानों को मजबूत करने के हमारे प्रयासों ने सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। जिससे राजस्व में वृद्धि हुई हैं तथा वैद्य यात्रियों के यात्रा अनुभव में काफी सुधार हुआ हैं। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि जम्मू मंडल अभी नव निर्मित बना है, जिसमें टिकट स्टाफ की कमी देखी जा सकती हैं। मगर फिर भी मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय कार्य किया हैं।"