Firozabad newsफिरोजाबाद। बछगांव क्षेत्र के आतीपुर खेरिय..."> Firozabad newsफिरोजाबाद। बछगांव क्षेत्र के आतीपुर खेरिय..."> Firozabad newsफिरोजाबाद। बछगांव क्षेत्र के आतीपुर खेरिय...">

बछगांव में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, महिला सहित युवक घायल

Firozabad newsफिरोजाबाद। बछगांव क्षेत्र के आतीपुर खेरिया में भाई दूज देकर लौट रहे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला सहित एक युवक घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक के अनियंत्रित हो जाने से यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

घायलों की पहचान विमल पुत्र उदयवीर निवासी सराय नूर महल तथा पुष्पा देवी पत्नी जगदीश प्रसाद निवासी हिमायूंपुर, फिरोजाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।