अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत, चार घायल

पीलीभीत। माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर कलीनगर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जमुनिया खास गांव निवासी विशाल (16) की मौत हो गई। जबकि, उसी गांव के चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी पांचों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर कलीनगर से गांव के लिए लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसा माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर कलीनगर मोड़ के पास हुआ। माधोटांडा के गांव जमुनिया निवासी विशाल पुत्र रामचंद्र गांव के ही विपिन, करन, उमेश और अभिषेक के साथ बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक ही बाइक से कलीनगर कस्बे आए थे। कुछ देर रुकने के बाद सभी एक ही बाइक से गांव के लिए लौट रहे थे। इनमें कोई भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार कलीनगर मोड़ पर अचानक बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। जबकि विशाल और विपिन की हालत अधिक नाजुक हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहले सीएचसी माधोटांडा लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृतक घोषित कर दिया, वहीं विपिन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि हादसे की जांच पड़ताल कराई जा रही है। मृतक के परिजन की ओर से तहरीर दी गई है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।