19 लोग अंदर हैं प्लीज बचा लो... मुरादाबाद के एक घर में जब देवदूत बनकर उतरे थे फायर फाइटर्स

https://x.com/CMOfficeUP?t=zYzOu8AJKwEmxMlGbrByhw&s=09

19 लोग अंदर हैं प्लीज बचा लो... मुरादाबाद के एक घर में जब देवदूत बनकर उतरे थे फायर फाइटर्स

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन के अंतर्गत पंचशील कॉलोनी में आग लगने की सूचना आधी रात को मिलती है। आग लगने से पूरा घर की पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था और कुछ भी ठीक से नहीं दिखाई दे रहा था। घर में 19 लोग फंस गए थे। दमकलकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए सभी को बचाया।

  • आधी रात को मुरादाबाद के एक घर में आग लगने की मिली सूचना
  • फायर फाइटर्स ने 19 लोगों को आग से सुरक्षित बचाया
  • घर का एंट्री गेट बंद था और पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया

मुरादाबाद: 20 अक्टूबर की रात मुरादाबाद फायर स्टेशन के फायर फाइटर्स को आज भी डराती है। रात के करीब 1:00 बज रहे थे जब एक सूचना मिलते ही की मुरादाबाद में कार में आग लग गई है और उसने घर में भी आग पकड़ ली है 19 लोग फंस गए हैं तभी तत्काल प्रभाव से सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय और मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में सवार होकर काफी फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। 4 किलोमीटर की दूरी 5 मिनट में तय की गई। दमकलकर्मियों को वह पहुंचकर आग पर काबू पाया और 19 लोगों की जान बचाई कैसे उन्होंने 19 लोगों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। एंट्री गेट बंद था और पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। लेकिन किसी ने दो बार भी पलक नहीं झपकाई क्योंकि 19 लोगों की जान दांव पर लगी थी। अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए पूरी टीम ने 19 लोगों को आग से सुरक्षित बचाया।

मुरादाबाद फायर सर्विस के सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि कार में तेजी से आग लग रही थी जिससे घर में आग पकड़ ली थी और पहली और दूसरी मंजिलें धुएं से भर गईं। समय सबसे महत्वपूर्ण था। जब एक टीम ने आग बुझाना शुरू किया, तो दूसरी ने बचाव और निकासी अभियान शुरू किया। हमारे दमकलकर्मियों ने जलते हुए घर में प्रवेश किया। वहां अफरा-तफरी मची हुई थी। और आग में से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।