मुरादाबाद अग्निशमन विभाग अलर्ट फतेहपुर की घटना के बाद सकती बड़ी...

दीपावली पर अग्निशमन विभाग की खास तैयारी: रात को गश्त करेंगी टीमें, घनी बस्ती और सकरे इलाके में पहुंचेगी बाइक और मिनी दमकल

दीपावली पर आतिशबाजी से आग लगने की घटना को रोकने को लेकर अग्निशनम विभाग ने खास तैयारी की है।

आग की सूचना मिलते ही जल्द से जल्द टीम पहुंचे और आग पर काबू पाया जाए, इसके लिए टीमों को अलर्ट किया गया है। दीपावली पर विभाग ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी तक रद्द कर दी है। सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि दीपावली के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। सभी फायर स्टेशनों पर टीमें बनाई गई हैं। सभी दमकलें क्षेत्रों में रहेंगी। इसके अलावा घनी बस्ती और सकरे इलाकों के लिए बाइक व छोटी दमकलों को लगाया गया है। जिससे वह सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंच जाये और हादसा बड़ा रूप ना ले। इसके अलावा जहां भी आतिशबाजी की दुकानें लगी हैं,

अत्याधुनिक फायर बिग्रेड गाड़ियों में सभी सुविधाएं जैसे रस्सी, सीढियाँ, बाल्टी व अन्य आग नियंत्रण सामान उपलब्ध होगा। मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा और कर्मचारी लगातार क्षेत्रों में रहेंगे और विशेष स्थलों पर भी निगरानी रखी जाएगी।

सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि आतिशबाजी चलाने को लेकर लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि पटाखों को सुरक्षित और खुले स्थानों पर ही चलाएं। घरों में आतिशबाजी के दौरान पानी भरी बाल्टी और सुखी बालू, मट्टी को भी जरूर रखें जिससे छोटी मोटी आग पर तुरंत ही काबू पाया जा सके। अधिकारी ने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि पटाखों को सुरक्षित ऐसे स्थानों पर रखें जहाँ चिंगारी या बिजली का संपर्क ना हो