बरखेड़ा में फूड विभाग से वचने के लिए वीआईपी सांसद लिखी गाड़ी से मिठाई की सप्लाई।

पीलीभीत। बरखेड़ा थाना क्षेत्र में फूड विभाग द्वारा की गई छापेमारी और रेडीमेड मिठाई की धरपकड़ के वाद मिठाई विक्रेता राजनीतिक हथकंडा अपना कर काम को अंजाम देने में जुटे हैं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें रेडीमेड मिठाई होने का दावा किया गया है साथ ही जिस कार का वीडियो वायरल हुआ है उस पर वीआईपी सांसद लिखा हुआ है।