सोनू ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीत पीलीभीत का नाम रौशन किया।

पीलीभीत का नाम एक बार फिर खेल जगत में ऊंचा हो गया पीलीभीत स्थित प्रिंस कोरियन ताइक्वांडो के छात्र सोनू भारद्वाज ने 7 ओपन नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो में रजत पदक जीता, वही पीलीभीत में प्रशिक्षण दे रहे प्रिंस कोरियन ताइक्वांडो कोच लियाकत ने अपने छात्र सोनू भारद्वाज को मिठाई खिला माला पहना कर सम्मानित किया