वन्यजीवों का शिकार करने के शक में युवक को पीटा।

पीलीभीत। पूरनपुर सेहरामऊ उत्तरी के गांव चतीपुर निवासी आदेश कुमार ने वन विभाग पर लगाया अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप।शिकार के शक में युवक के साथ पीटीआर के अधिकारियों द्वारा की गई मारपीट और वर्रवरता युवक ने पीटीआर अधिकारियों के खिलाफ दी तहरीर।