रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी उसी स्टेडियम में वनडे में पदार्पण करेंगे, जहां उन्होंने लगभग एक साल पहले अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. बता दें कि भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा मैच खेले हैं.

सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

664 ? सचिन तेंदुलकर

652 ? एम जयवर्धने

594 ? के संगकारा

586 ? सनथ जयसूर्या

551 ? विराट कोहली*

538 ? एमएस धोनी

524 ? शाहिद अफरीदी

519 ? जैक्स कैलिस

509 ? राहुल द्रविड़

500 ? रोहित शर्मा*

इसके अलावा रोहित शर्मा भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 350 मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर भारत केलिए 346 मैच खेले थे.

भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

350* ? रोहित शर्मा

346 ? सचिन तेंदुलकर

321 ? वीरेंद्र सहवाग

268 ? शिखर धवन

243 ? सौरव गांगुली

पहले वनडे में रोहित 8 रन बनाकर आउट

बता दें कि मैच में रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को जोश हेडलवुड ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा, रोहित ने अपनी 8 रन की पारी में 14 गेंद का सामना किया और एक चौका लगाने में सफल रहे.��बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार रोहित वनडे क्रिकेट में नजर आए थे. लेकिन उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी कोई बड़ा असर नहीं छोड़ पाई है.

500��इंटरनेशनल मैचों के बाद सर्वाधिक रन

25582- विराट कोहली

25035 ? रिकी पोंटिंग

24874 ? सचिन तेंदुलकर

24799 ? जैक्स कैलिस

23607 ? राहुल द्रविड़

22592 ? कुमार संगकारा

20230 ? महेला जयवर्धने

19708* ? रोहित शर्मा

18889 ? सनथ जयसूर्या

16330 ? एमएस धोनी

10899 ? शाहिद अफरीदी

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंहl