संचार क्षेत्र में भारत अग्रणी देशों में से एक बना: सिंधिया

नई दिल्ली । केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि संचार क्षेत्र में देश में आयी क्रांति को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत आज इस क्षेत्र में विश्व के अग्रणी देशों में से एक बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार संचार क्षेत्र में हो रही प्रगति को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहती है और प्रत्येक व्यक्ति को इसके लाभ प्रदान करने के लिये गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संचार विभाग में अब सर्किल स्तर पर कार्याें की निगरानी की जा रही है और शिकायतों के त्वरित निपटारे के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष संचार अवसंरचना की आधुनिकता और सुधार के मामले में निर्णायक प्रयास किये गये हैं।

श्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय संचार निगम लि (बीएसएनएल) पिछले 18 वर्षों में पहली बार मुनाफे में रहा है जिसके मद्देनजर इसकी मोबाइल फोन सेवा को जल्द ही 5जी में उच्चीकृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बीएसएनएल वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ और चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये मुनाफे में रहा।

उन्होंने कहा कि संचार विभाग ने डिजिटल सुरक्षा पर विशेष और महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं और इस कड़ी में 17 जनवरी को हिन्दी, अंग्रेजी और 21 क्षेत्रीय भाषाओं में संचार साथी मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। इस एप को करीब 20 करोड़ लोगों ने एक्सेस किया है। इसके माध्यम से छह लाख से अधिक चोरी हुये मोबाइल फोन बरामद करने में मदद मिली है।