जानलेवा हमला करने वाले पिता पुत्र को जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। मोबाइल की दुकान में घुसकर किया था बाप बेटा ने युवक पर जानलेवा हमला।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जानलेवा हमला करने वाले पिता पुत्र को जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
मोबाइल की दुकान में घुसकर किया था बाप बेटा ने युवक पर जानलेवा हमला।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निसरा में लाठी डंडों से एक मोबाइल की दुकान में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त थाना क्षेत्र के रहने वाले रामचरन पुत्र भीमसेन और नंदलाल पुत्र रामचरन के द्वारा ग्राम निसरा की एक मोबाइल की दुकान में घुसकर लाठी डंडों से युवक पर जानलेवा हमला किया गया था, हमले में मोबाइल दुकान स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया था।पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।उपरोक्त दर्ज मुकदमा के क्रम में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा रामचरण और नंदलाल निवासी ग्राम बरात बोझ थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को जानलेवा हमला करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई,उप निरीक्षक रामकिशोर वर्मा,कांस्टेबल अवधेश कुमार और कांस्टेबल रतनलाल शामिल रहे हैं।