* श्री हंसरतनसुरीश्वर जी महाराज का गरिमा पूर्ण स्वागत *

दिल्ली :- 19/10/2025.

आज पंजाब के राज्यपाल महोदय ने पूज्य दिव्यतपस्वी आचार्य श्री हंसरत्नसूरीश्वरजी महाराज का गरिमापूर्ण स्वागत किया। आध्यात्मिक जीवन और तपक्षेत्र में दीर्घकालीन योगदान हेतु आचार्यजी की साधना का सम्मान करते हुए, राज्यपाल ने उन्हें गहरा श्रद्धा?भाव प्रकट किया। इस अवसर पर मंच पर विचार साझा करते हुए, राज्यपाल ने कहा कि उनके प्रेरणादायक जीवन से सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने की प्रेरणा मिलती है।

भेंट के दौरान, आचार्यजी की आठवीं बार 180 दिन की कठोर उपवास साधना है, जिसमें अब तक १५० से अधिक उपवास पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने ?Save Culture, Save Family, Build Nation? नामक अभियान का संदर्भ देते हुए कहा कि यह सिर्फ आध्यात्मिक आंदोलन नहीं है, बल्कि सामाजिक पुनरुत्थान का मार्ग है ? जिसमें प्रत्येक राज्य और परिवार का योगदान आवश्यक है।

राज्यपाल ने इस पहल को पंजाब राज्य में सक्रिय रूप से शामिल किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन सामाजिक-आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण और अग्रिम अभियान में सहयोग करेंगे। साथ ही, उन्होंने आचार्यजी के दीर्घायु स्वास्थ्य, तपशक्ति की निरंतरता और उनके अदम्य संकल्प के प्रति अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कीं।

यह भेंट न केवल आध्यात्मिक सम्मान का प्रतीक है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि धर्म, संस्कृति और सेवा की युगानुकूल राह पर राज्य और समाज एक साथ अग्रसर हैं।

पूज्य दिव्य तपस्वी गुरु भगवंत का 9 नवंबर २०२५ को १८०उपवास का पारना *विज्ञान* *भवन* में होगा