बरेली बीसलपुर हाइवे पर ईको बस की टक्कर में तीन की मौत को लेकर किसान नेता देवस्वरूप पटेल गंभीर केंद्रीय राज्यमंत्री को कराया अवगत

बीसलपुर बरेली हाईवे पर बस एवं इको के भीषण सड़क हादसे में बीसलपुर के ग्राम पकड़िया ताल्लुक दियाेरिया कला के श्री राकेशकुमार ग्राम लमहुआ के श्री गौरव कुमार ग्राम परेवा तुर्राह के श्री जितेन्द्र श्रमिक भाइयों की दर्दनाक मृत्यु हो गई दर्जन भर लोग गंभीर घायल हुए हैं इस भीषण सड़क हादसे में सबसे बड़ी लापरवाही हाईवे के किनारो के समतल ना होने एवं झाड़ियां की सफाई न होना सड़क सुरक्षा सांकेतिक मानकों की अनदेखी करने से हुई है हम सभी से आग्रह करते हैं की सड़क यातायात में त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक सावधानी वाहन चलाने में बरतें जो सड़क यातायात में सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने में सरकार की नीतियों की अवहेलना कर मनमानी कर रहे हैं उन जिम्मेदार परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध निश्चित तौर पर कार्रवाई कराई जाएगी वह सड़क सुरक्षा यातायात के सभी मानकों को परिवहन विभाग के अधिकारी और लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे खंड के अधिकारी सरकार की नीतियों के अनुरूप जनहित की कार्य प्रणाली नहीं अपना रहे हैं जिसके कारण बीसलपुर बरेली हाईवे पर भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध जांच करा कर ठीक उसी प्रकार से कार्रवाई कराई जाएगी जैसे 2016 से 2019 तक इसी हाईवे पर भ्रष्टाचार करने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं एवरग्रीन निर्माण कंपनी के विरुद्ध कराई गई इस समय जो लापरवाही कर निजी स्वार्थ में लगे हैं उनको इससे सबक लेना चाहिए क्योंकि जनहित सर्वोपर है 2016 से 2019 तक कराई गई कार्रवाई को शासन एवं जन हित में प्रिंट मीडिया द्वारा प्रकाश की गई खबरों को आपकाे प्रस्तुत कर रहे हैं उस समय तो हम सबके जन प्रिय सांसद भारत सरकार में मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी सत्ता में भी नहीं थे सिर्फ हमने जनता के सहयोग से जनहित के कार्य में जन आंदोलन कर कार्रवाई कराई थी और अब जब हम सबके जनप्रिय नेता श्री जितिन प्रसाद जी जनता के जनहित के कार्य में साथ हैं फिर बीसलपुर बरेली हाईवे को सही न करने वाले अधिकारियों की लापरवाही को कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है जिस लापरवाही के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओं में असमय मौतें हो रही हैं।