पीलीभीत में बहुउद्देशीय ग्रामीण प्रा.सहकारी समिति लिमिटेड बरात बोझ में किसानों को नहीं मिल पा रही खाद, खाद न मिलने से किसान हुए परेशान।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

पीलीभीत में बहुउद्देशीय ग्रामीण प्रा.सहकारी समिति लिमिटेड बरात बोझ में किसानों को नहीं मिल पा रही खाद,
खाद न मिलने से किसान हुए परेशान।

सरकार भले ही किसानों के हित में तमाम योजनाएं एवं बेहतर कार्य करें मगर अधिकारी और कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं,पीलीभीत जनपद मे तहसील अमरिया क्षेत्र की बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बरात बोझ क्षेत्रीय किसानों को खाद नहीं दे पा रहा है जिस वजह से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक किसान के द्वारा बताया गया है की 3 दिन से लगातार समिति के चक्कर लगा रहा हूं अभी तक खाद नहीं मिल पाई है।आपको बता दें कुछ दिन पहले एक किसान के द्वारा समिति के कर्मचारी से कहा सुनी भी हुई थी,क्योंकि समिति के कर्मचारी अपने ऑफिस का दरवाजा बंद कर मनमाने तरीके से कार्य करते हैं।शासन और प्रशासन के सख्त आदेश हैं कि किसानों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो उन्हें समय पर खाद दी जाए।