बीसलपुर के वाद बरखेड़ा क्षेत्र में वुखार का कहर।

पीलीभीत। संचारी रोग अभियान और स्वच्छ भारत मिशन जैसे व्यापक कार्यक्रम के वावजूद लोग वुखार से पीड़ित हैं जहां बरखेड़ा क्षेत्र के ईटारोड़ा में डेंगू सस्पेक्टेड बुजुर्ग की वरेली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने वताया डाक्टर ने प्लेटलेट्स कम होने की वात वताई थी। वही गांव में 5 और डेंगू सस्पेक्टेड मरीज वताए जा रहे हैं और वुखार से कुल मिलाकर लगभग 30 लोग पीड़ित हैं। इससे पूर्व बीसलपुर क्षेत्र के रसियाखानपुर में इस तरह के मामले सामने आए थे।फिलाहल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच और इलाज की कार्रवाई कर रही है। वही गांव से गंदगी की तस्वीर भी सामने आई है जहां कूड़ा करकट पढ़ा नजर आ रहा है।