नागरिकों को मौलिक अधिकार पता नहीं होने से होता है  उनका शोषण-अपर जिला जज कमल सिंह।

नागरिकों को मौलिक अधिकार पता नहीं होने से होता है उनका शोषण-अपर जिला जज कमल सिंह।
मिशन शक्ति अभियान के तहत विद्यालय में कार्यक्रम हुआ आयोजित।
बिछवा/मैनपुरी
कस्बा बिछवा स्थित आर डी इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले मिशन शक्ति के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर न्यायाधीश कमल सिंह ने की।
कार्यक्रम में बोलते हुए अपर जनपद न्यायाधीश कमल सिंह ने कहा के विभिन्न मामलों में लोगों को कानूनी जानकारी सलाह निशुल्क में दी जाती है। 3 लाख से काम आय व 18 वर्ष तक के व जाति हिंसा वाड ग्रस्त आपदा ग्रस्त लोग कानूनी सलाह वहअधिवक्ता निशुल्क ले सकते हैं। अधिवक्ताओं को पैरवी के अनुसार धनराशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुहिया कराएगा । उक्त कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह दहेज एक्ट घरेलू हिंसा लैंगिक अपराधों में संरक्षण कार्य स्थल पर यौन शोषण गर्व का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1941 गिरफ्तारी से पूर्व समय और उसके बाद महिलाओं के अधिकार संबंधी प्रावधान व कानून तकनीकी अधिनियम 1994 विधिक सेवा प्राधिकरण जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे में महिलाओं व किशोरियों को जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत पोस धारा के अंतर्गत क्षतिपूर्ति योजना पर उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न नंबर छात्राओं को नोट कराए साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी घरेलू हिंसा से आप पीड़ित नहीं रहेगा नाम गोपनीय रखा जाएगा कार्रवाई तुरंत होगी। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन पर्यवेक्षक किरन कुमारी कोऑर्डिनेटर राजीव कुमार स्थाई लोक अदालत के सदस्य जितेंद्र कुमार मिशन संदीप सिंह मिशन शक्ति प्रभारी बिछवा वीरेंद्र सिंह रामा सरिता विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह शाक्य लोकेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन कोतवाल सिंह शाक्य ने किया।