संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर कस्बे में निकलेगा पथ संचलन, शताब्दी वर्ष उत्सव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

घिरोर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने को लेकर स्वयंसेवकों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। जिसको लेकर कस्बे में शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी जोरों से चल रही है।

नगरसंघचालक अनूप जैन ने बताया कि 5 अक्टूबर दिन रविवार को कस्बे में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन होगा जिसमें नगर के करीब एक हजार स्वयंसेवको को प्रतिभाग कराने को लेकर तैयारी चल रही है। जिसके लिए दो दर्जन कार्यकर्ता कस्बे के हिंदुओं के प्रत्येक घर पर संपर्क कर रहे हैं। पथ संचलन करहल रोड स्थित एसएसडी स्कूल से आरंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करेगा। नगर संघचालक ने आगे बताया कि हम सब कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि हम विश्व के सबसे बड़े संगठन के सौ वर्ष पूरे होने के साक्षी बना रहे हैं । संगठन ने अपने सौ वर्षों में कई प्रकार की परेशानियों का सामना किया लेकिन भारतमाता के प्रति सच्चे समर्पण के भाव के साथ अनवरत कार्य कर रहे लाखों स्वयंसेवकों का संकल्प अडिग रहा जिसका परिणाम है कि आज समूचे विश्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को अपनाया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला कार्यवाह सचिंद्र सिंह, मोहन चौहान, सत्यवीर शर्मा, अभिषेक जैन, गंगाप्रसाद सिंह, सुभाष शर्मा, सिंकू शर्मा, सुशील वर्मा, शिवम गर्ग , दशरथ चौहान, सुशील वर्मा, अनिकेत जैन, नीरज शाक्य, सचिन सविता, शशिकांत, जतिन जैन, रामू चौहान , अक्षय जैन , अजय चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।