शिविरों में सबसे ज्यादा बिजली बिल में गड़बड़ियों की शिकायतें

शिविरों में सबसे ज्यादा बिजली बिल में गड़बड़ियों की शिकायतें

मुरादाबाद में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए मेगा कैंप का आयोजन हुआ। पहले दिन 73 शिकायतें आईं, जिनमें से 23 बिजली बिल में गड़बड़ी से संबंधित थीं। मौके पर 59 शिकायतों का निपटारा किया...

मुरादाबाद। उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए बिजली घरों में लगाए गए मेगा कैंप में पहले दिन 73 लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। सबसे अधिक शिकायतें बिजली बिल में गड़बड़ियों को लेकर आईं। अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया है। दरअसल, बिजली उपभोक्ता समस्याओं को लेकर भटकते रहते हैं। संबंधित अधिकारियों के न मिलने पर समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। इसी को लेकर बिजली विभाग की ओर से बुधवार को शहर के टीपीनगर, रामगंगा विहार, पीतल बस्ती में मेगा कैंप लगाए गए। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रशांत कुमार ने बताया कि बुधवार को पहले दिन 73 शिकायतें पहुंची।

इसमें सबसे ज्यादा बिजली बिल में गड़बड़ी के 23 मामले रहे। इसके अलावा 1912 के 17, पीएम सूर्य घर योजना की 5, स्मार्ट मीटर की 5, टैरिफ बदलने की 3, मीटर बदलने की 1, नए कनेक्शन की 4 और लोड बढ़ाने की 5 शिकायतें पहुंची। कैंप में मौजूद अधिकारियों की ओर से शिकायतें सुनकर समाधान कराया गया। मौके पर ही 59 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया, जबकि 14 शिकायतों का जल्द ही निस्तारण कराने का भरोसा दिया गया है।