Moradabad News: दिवाली पर मुस्तैद रहेंगे अग्निशमन दस्ते

दिवाली पर आग लगने की घटनाओं की आशंका के बीच अग्निशमन विभाग ने 6 टीम गठित कर दी हैं। तंग बाजारों और संकरी गलियों में तेजी से पहुंचने के लिए छोटी फायर गाड़ियों और फायर बाइकों को भी दस्ते में शामिल किया है। जिले के सभी फायर स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है।

सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि धनतेरस, छोटी दिवाली व दिवाली के लिए मुरादाबाद में 6 टीमें गठित की गई हैं। जिनका टीम का सुपरविजन मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा करेंगे टीमें ऐसे स्थान पर मौजूद रहेंगी, जहां से आसानी से किसी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा जा सके।

सभी आतिशबाजी बाजारों पर दमकल वाहन और स्टाफ तैनात किया गया है। आतिशबाजी विक्रेताओं को भी आग से बचाव के लिए अग्निशमन उपकरण और बालू रखने का निर्देश दिया गया है। मदद के लिए 112 नंबर डायल कर सकते हैं।