कलेक्टर की अध्यक्षता में रायगढ़ स्टेडियम समिति की हुई बैठक, स्टेडियम से जुड़े सभी शुल्क लिए जायेंगे अब ऑनलाइन माध्यम से

रायगढ़ : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कक्ष में रायगढ़ स्टेडियम समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति की कार्यकारिणी का कार्यकाल, अधिकार एवं कर्तव्यों के साथ-साथ स्टेडियम से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत के सीईओ अभिजीत बबन पठारे सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टेडियम समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का प्रमुख उद्देश्य वर्ष 1997 से लागू स्टेडियम समिति के बायलॉज में आवश्यक संशोधन एवं विलोपन पर चर्चा करना था। जिसमें सर्वसम्मति से पदेन सदस्यों सहित उनके कर्तव्यों में संशोधन हेतु चर्चा की गई।

समिति की बैठक के दौरान स्टेडियम में निर्माणाधीन स्वीमिंग पुल और रनिंग ट्रैक की प्रगति को लेकर सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई। नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि अब स्टेडियम से जुड़े सभी शुल्क ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इसके लिए एक विशेष ऐप का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे सदस्यता सूची और शुल्क संग्रहण की प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया जाएगा। साथ ही स्टेडियम के रख-रखाव की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु निर्णय लिया गया कि भविष्य में स्टेडियम में होने वाले शासकीय आयोजनों पर भी निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। साथ ही बताया गया कि स्टेडियम के पूर्व के सभी लंबित बिजली बिलों का भुगतान कर दिया गया है।

बैठक में अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, एसडीएम महेश शर्मा, जनपद सीईओ सनत कुमार नायक, कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.के.राव, नितेन रंजन बेहरा, उपेन्द्र सिंह गौतम सहित स्टेडियम समिति के सदस्य मुकेश जैन, अकरम खान एवं संजय कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।