रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत बने संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य……. रायगढ़ प्रेस बिरादरी सहित गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई

रायगढ़।राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2019 के नियम 5 अनुसार राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन कर सूची जारी किया है।जिसमें रायगढ़ जिले से लोकप्रिय अखबार दैनिक केलो प्रवाह के संपादक व रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत,को राज्य सरकार ने संभागीय अधिमान्यता समिति बिलासपुर में सदस्य की जिम्मेदारी दी है।

जिससे रायगढ़ समेत जिले के सभी मीडिया बंधुगण अत्यंत ही हर्षित हैं।वहीं पत्रकारिता जगत के क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके वरिष्ठ पत्रकार कलम के धनी अत्यंत ही मृदुभाषी व्यक्तित्व से लबरेज

रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।जहां शुभचिंतक,उद्योगपति एवं युवा नेताओं समेत कई शहर के गणमान्य लोग बधाई देने उनके कार्यालय पहुंचे!जिसमें मुख्य रूप से प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा सहित अनिल पाण्डेय, नरेश शर्मा, दिनेश मिश्रा,अनिल रतेरिया, रामचंद्र शर्मा,युवराज सिंह आजाद,सुनील नामदेव,राजेश जैन,विवेक श्रीवास्तव,आलोक पाण्डेय,शेषचरण गुप्ता,हरेराम तिवारी,संजय बोहिदार, अनिल आहूजा,पुनीराम रजक, हरिशंकर गौराहा, विनय पाण्डेय, मोहसिन खान, शमशाद अहमद,अभिषेक उपाध्याय,अविनाश पाठक, अमित पाण्डेय, अखिलेश पुरोहित,अमित गुप्ता,अमित शर्मा,संतोष पुरुषवानी, सत्यजीत घोष,सुरजीत कौर, चंद्रकांत शर्मा उर्फ़ (टिल्लू) अरूण डनसेना,अर्चना लाल, अश्विनी मालाकार, बाबा पटवा, चितरंजन सिंह, विकास पाण्डेय, गौतम अग्रवाल, कमल शर्मा, कृष्णा मिश्रा, महेश शर्मा, मनीष भट्टाचार्य, मंजूल दीक्षित, नवरतन शर्मा, नितिन सिन्हा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, भूपेंद्र सिंह चौहान, हेमसागर श्रीवास, जितेंद्र मेहर,ज्योति ठाकुर, मनीष सिंह, नरेंद्र चौबे, मनीष अग्रवाल, नीरज तिवारी,पंकज तिवारी, प्रकाश थवाईत, प्रशांत तिवारी, राजा खान, रमेश अग्रवाल, साकेत पाण्डेय, संदीप बेरीवाल,दीपक शोभवानी, संतोष साव, संतोष मेहर, संजय सहनी,सुशील पाण्डेय, सिमरन पनगरे, सुरेंद्र चौहान, विजय मौर्या, विजयंत खेडुलकर, विपिन मिश्रा, यशवंत खेडुलकर, परमेश्वर साहू, प्रेम मौर्या, भीमसेन तिवारी, चूढामणि साहू, महादेव पड़ीहारी, संदीप सिंह, संजय शर्मा,संजय बेरीवाल, शेख ताजिम, श्रीपाल यादव, स्वतंत्र महंत, टिंकू देवांगन, उपेंद्र डनसेना, विकास जायसवाल, विपिन सवानी, विपिन राय, जीतेन्द्र मिश्रा,प्रवीण त्रिपाठी, रिवेश पोडवार, नंदू पटेल कैलाश आचार्य ,जीतू सोनी,अमर गुप्ता, हीरा मोटवानी, समेत कई पत्रकारों ने अपने प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री हेमंत थवाईत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी?!