Chandauli News:पीडीडीयू जंक्शन की एसआई अर्चना मीना को बड़ा सम्मान,रेल मंत्री ने सौंपा ‘महिला एवं बाल सुरक्षा पदक’, मिली 1 लाख की पुरस्कार राशि

अर्चना की उपलब्धि पर आरपीएफ में खुशी की लहर, बहादुरी और समर्पण को सलाम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/पीडीडीयू नगर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उप निरीक्षक (एसआई) अर्चना मीना ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का नाम रोशन किया है। उन्हें उत्कृष्ट कार्य और महिला एवं बाल सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रेल मंत्रालय द्वारा ?महिला एवं बाल सुरक्षा पदक? से सम्मानित किया गया है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुजरात के बलसाड़ स्थित आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह के दौरान प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने अर्चना मीना को पदक, एक लाख रुपये का चेक और सम्मान प्रमाण पत्र सौंपा।कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के आरपीएफ महानिरीक्षक अमरेश कुमार को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आरपीएफ कर्मियों की निष्ठा, तत्परता और बहादुरी देशभर के यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चार श्रेणियों में पदक दिए जाते हैं- बहादुरी पदक, जीवन रक्षक पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक। बीते वर्ष दिसंबर माह में मंत्रालय ने पदक विजेताओं की घोषणा की थी, जिसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पोस्ट की एसआई अर्चना मीना का नाम शामिल था।

अर्चना मीना को यह सम्मान महिला और बाल यात्रियों की सुरक्षा में उनकी सतर्कता, संवेदनशीलता और तत्पर कार्रवाई के लिए मिला है। उनके प्रयासों से कई बार यात्रियों को संकट की स्थिति से बाहर निकाला गया है।सम्मान मिलने के बाद अर्चना मीना ने कहा कि यह उपलब्धि उनके वरिष्ठ अधिकारियों और टीम के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से कमांडेंट जेथिन बी. राज और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत का आभार व्यक्त किया।अर्चना ने कहा कि रेल मंत्री से सम्मान प्राप्त करना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। यह पदक न केवल गर्व का प्रतीक है बल्कि जिम्मेदारी भी बढ़ाता है।इधर, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मिला यह सम्मान आरपीएफ जवानों को और अधिक जिम्मेदार व प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि अर्चना मीना की यह उपलब्धि पूरे मंडल के लिए गर्व की बात है और यह समर्पित सेवा का सम्मान है।अर्चना मीना के सम्मानित होने की खबर मिलते ही पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट पर खुशी की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों ने उन्हें फूलों से स्वागत कर बधाई दी।यह सम्मान न केवल अर्चना मीना की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि महिला अधिकारी अब सुरक्षा सेवा के हर मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
रेल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी अर्चना की इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया है।