लुधियाना में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन फिरोजपुर मंडल कार्यकारिणी की बैठक

लुधियाना में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन फिरोजपुर मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई इस उपलक्ष्य में एक संरक्षा सेमिनार का भी आयोजन किया गया।बैठक में स्टेशन डायरेक्टर लुधियाना आदित्य मेहरा की गरिमामयी उपस्थिति में पूरे मंडल के लगभग 50 स्टेशन मास्टरों ने सहभागिता की l बैठक में फिरोजपुर मंडल की नई मंडल कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें सुरेंद्र पाल स्टेशन अधीक्षक लुधियाना को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल सचिव सतवंत सिंह फ़िरोज़पुर कैंट को बनाया गया।बैठक में मुख्य रूप से संरक्षा विषयों पर चर्चा की गई तथा स्टेशन मास्टर पर बढते कार्य दबाव के साथ-साथ ओवर टाइम कराये जाने के बावजूद उसका भुगतान नहीं किए जाने के ज्वलंत मुद्दे के निराकरण हेतु जरूरत पड़ने पर आंदोलन पर भी सहमति बनी ।लगातार सात रात्रि ड्यूटी के रोस्टर को बंद करने तथा रेलवे बोर्ड से जारी दो रात्रि ड्यूटी रोस्टर को लागू करवाने पर सहमति बनी l बैठक की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक लुधियाना अनिल वर्मा ने की।बैठक में मुख्य रूप से उत्तर रेलवे के जनरल सेक्रेटरी एस परिहार जनरल अध्यक्ष सुमीर आइमा उपाध्यक्ष दलजीत सिंह उप सचिव पी एस जमवाल लाइजोन सेक्रेटरी आर पी रणाकोटी, आशीष शर्मा राजीव कुमार उपाअध्यक्ष एवं तीरथ सिंह पूर्व महासचिव आदि उपस्थित रहे l