गरीब असहाय की मदद करना मेरी प्राथमिकता समाजसेवी एवं व्यवसायी शहनाई कंस्ट्रक्शन अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू पटेल राजगढ़ मिर्जापुर 

विकासखंड राजगढ़ के विभिन्न गांवों में 3 अक्टूबर को हुए भारी बरसात में मजदूर एवं किसानों का कच्चा घर गिर गया था। जिसकी सूचना पर सदैव सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी एवं व्यवसायी अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू पटेल ने सहयोग की भावना से मजदूर एवं किसान का आर्थिक सहयोग किया।

पिछले दिनों विकासखंड राजगढ़ के चौखड़ा गांव के निवासी भागीरथ विश्वकर्मा का कच्चा मकान पिछले दिनों रात्रि में गिर गया था। जिसमें भागीरथ विश्वकर्मा की पत्नी एवं नतनी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिनका दवा इलाज सोनभद्र में एक अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को पीड़ितों के घर पर पहुंच कर अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू पटेल के प्रतिनिधि एवं शहनाई परिवार के वरिष्ठ सदस्य अजय कुमार सिंह द्वारा पीड़ित परिवार को 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया । सहयोग के क्रम में विकासखंड राजगढ़ के नौडिहवा धनसिरिया मे 70 वर्षीय बुजुर्ग बड़े लाल सिंह पुत्र मूसई सिंह एवं उनकी पत्नी को भी राशन एवं बिस्तर की व्यवस्था हेतु ₹11000 का सहायता राशि प्रदान की गई। सहयोग के इस कड़ी में लोगों से मुलाकात के दौरान अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू पटेल ने कहा कि हर गरीब मजदूर बेसहाय लोगों का मदद करने में हमें एक अलग अनुभूति मिलती है। सहायता कार्यक्रम इसी तरह जारी रहेगा। सूचना मिलने पर मैं हर संभव लोगों की मदद करता रहूंगा। सहयोग के समय शहनाई परिवार के अजय कुमार सिंह उर्फ शुग्गू , अमरेश चंदसिंह, पीयूष सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, पवन सिंह, राजीव सिंह उपस्थित रहे।