69वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली के उद्घाटन पर ग्रीन गुरु जी ने किया इन्सुलिन व बारहमासी सहजन के पौध का रोपण

69वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली के उद्घाटन पर ग्रीन गुरु जी ने किया इन्सुलिन व बारहमासी सहजन के पौध का रोपण- 09 अक्टूबर 2025 को राजगढ़ क्षेत्र की 69 वीं एथलेटिक्स रैली के पहले दिन उद्घाटन के अवसर पर 3754 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज,स्काउट, नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन, बुलंदशहर एवं संयोजक, विंध्याचल मंडल(मीरजापुर), लोक भारती हरियाली अभियान,लखनऊ, सदस्य,जिला ओलम्पिक संघ,मीरजापुर ,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर,जनपदीय समिति सदस्य,एक पेड़ मां के नाम 2.0" बृक्षा रोपण अभियान मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3754 वें दिन के क्रम में श्री बृजराज आदर्श इण्टर कॉलेज चौखड़ा के परिसर में आयोजित राजगढ़ क्षेत्र की 69 वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के उद्घाटन के अवसर पर इन्सुलिन व बारहमासी सहजन के पौध का रोपण विद्यालय के प्रधानाचार्य,वीरेन्द्र कुमार सिंह,प्रवक्ता,डॉ. वेद प्रकाश वर्मा,शिक्षक अनिल कुमार सिंह व धर्म वीर भारती के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।

एथलेटिक्स रैली के ट्रैक के कार्य क्रम किसान इण्टर कॉलेज राजगढ़ के खेल मैदान पर सम्पन्न होंगे।

इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।