मैनपुरी में एक बार फिर गरजा, बाबा का बुलडोजर,  चक रोड की जमीन पर अवैध रूप से इतभट्टा बालक ने कर रखा था कब्जा, 


मैनपुरी में एक बार फिर गरजा, बाबा का बुलडोजर,
चक रोड की जमीन पर अवैध रूप से इतभट्टा बालक ने कर रखा था कब्जा,


मैनपुरी एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भू माफिया के विरुद्ध एंटी भूमिया अभियान चला कर जमीनों को कब्जा मुक्त करने का काम कर रही है तो वही भू माफिया कि के लोग कब्जा करने से वाज नहीं आ रहे है ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के तहसील भोगांव क्षेत्र के कस्बा अलीपुर खेड़ा में देखने को मिला है जहां कस्बा निवासी आशीष पांडेय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए शिकायत की थी कि कस्बा निवासी एक भट्टा स्वामी दीपक पांडेय पर आरोप लगाया है कि दीपक पांडे ने मरघट के लिए जाने वाले सरकारी भूमि (चकरोड) कब्जा कर रखा है शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने पहले तो जगह को चिन्हित किया और अतिक्रमण हटाने की बात की थी लेकिन अतिक्रमण न हटाने के बाद राजस्व विभाग ने चार दिन के पश्चात शुभ लक्ष्मी ईट भट्टा बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटवाया
वही कस्बा निवासी नम्मी खान ने भी आरोप लगाया है कि उसकी गाटा संख्या 23 में भट्टा स्वामी ने जमीन को कब्जा कर रखा है राज्यसभा विभाग द्वारा जो नापतोल करावेगी वह सारनीय कार्य किया है और प्रदेश सरकार की प्रशंसा करता हुआ दिखे
तो वही भट्टा स्वामी दीपक पांडे ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने कोई भी अवैध कब्जा नहीं किया है मुझ पर लगे आरोप सरासर झूठे है राजस्व विभाग द्वारा जो भी पैमाइश कराई गई है वह मेरी गैर मौजूदगी में है कराई गई है,