यूपीआई फ्रॉड की राशि वसूलकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

साइबर थाना जालौन की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर 2,51,000 रुपये लौटाए।


उरई,जालौन। साइबर थाना जालौन की टीम ने यूपीआई फ्रॉड के जरिए गायब हुई 2,51,000 रुपये की धनराशि वसूलकर पीड़ित मनोज कुमार, पुत्र सत्यनारायण, ग्राम रोमयी मुस्किल, देवनपुरा, थाना कुठौन्द के खाते में जमा कराई।
जानकारी के अनुसार, आवेदक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से 2,51,000 रुपये की राशि गायब हो गई थी।
साइबर थाना जालौन की टीम ने बैंक स्टेटमेंट और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों, वित्तीय एजेंसियों और वॉलेट कंपनियों से संपर्क किया।
सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस कर दी गई। इस उपलब्धि पर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक और साइबर थाना टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बरामद करने वाली टीम में साइबर प्रभारी विवेक कुमार मौर्य नें पीड़ित की राशि लौटाई।