सीएम योगी ने विभागीय स्टालों का किया निरीक्षण, योजनाओं की जानकारी ली

उरई,जालौन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उरई आगमन के दौरान इंदिरा स्टेडियम परिसर में विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए थे। मुख्यमंत्री ने इन स्टालों का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति एवं लाभार्थियों तक पहुंच की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले परिवहन विभाग के स्टाल पर पहुंचे, जहां क्षेत्रीय निरीक्षक (आरआई) संतोष कुमार पटेल ने उन्हें सड़क सुरक्षा, वाहन जांच व्यवस्था, ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया तथा स्कूलों में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियानों के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल विभाग की नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे तभी रुकेंगे जब लोग नियमों का पालन अपनी जिम्मेदारी समझकर करेंगे।