किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने बीसलपुर मंडी समिति में धान खरीद केंद्रों पर किसानों से की मुलाकात।

बीसलपुर किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने बीसलपुर मंडी समिति में सरकारी धान खरीद केदो पर धान खरीद में किसान भाइयों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए वहां जाकर किसान भाइयों से वार्ता की उसमें किसान भाइयों ने बताया कि धान की बिक्री करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है सुखाने की व्यवस्था दी जा रही है और इलेक्ट्रानिक सिस्टम से धान की खरीद की जा रही है धान किसान भाइयों से वार्ता करते हुए किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि किसी भी किसान भाई को धान तुलवाने में कहीं भी कोई भी किसी प्रकार से मनमानी कर परेशान करें तो उसके लिए वह उप अधिकारी बीसलपुर अपर जिलाधिकारी पीलीभीत एवं जिलाधिकारी पीलीभीत को फोन पर अपनी परेशानी बताएं यदि फिर भी समाधान ना हो तो किसान भाई स्वयं उनसे वार्ता कर सकते है धान किसान भाइयों काे धान बिक्री करने में किसी प्रकार से कोई भी परेशानी होगी तो उसके लिए तुरंत केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद को अवगत करा कर समाधान कराया जाएगा किसान नेता देव स्वरूप पटेल के साथ रामप्रसाद रामवीर सिंह यशपाल सर्वेश गंगवार प्रदीप कुमार जगदीश गंगवार पंडित राम सेवक शर्मा सुधीश मिश्रा आदि थे।