सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ प्रांत कांकेर जिला इकाई की बैठक संपन्न*

कांकेर, 12 अक्टूबर 2025 - सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ प्रांत कांकेर जिला इकाई की बैठक रेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने किया। इस अवसर पर भारत माता एवं रामलला चित्र पर पुष्प चढ़ा करके पूजा अर्चना की गई।

बैठक के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. संजीव वशिष्ठ महासभा के प्रांत अध्यक्ष थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में सामान्य नागरिकता संहिता लागू करने की आवश्यकता है, जिससे समाज में एकरूपता और समानता को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने एनआरसी लागू करने की भी मांग की, जिससे अवैध प्रवासियों की पहचान की जा सके और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

बैठक में कांकेर क्षेत्र के विधायक आसाराम नेताम ने कहा कि गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने से हमारी संस्कृति और परंपरा को मजबूती मिलेगी। पूर्व सांसद मोहन मांडवी ने कहा कि यह मुद्दा केवल एक समुदाय का नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के हित से जुड़ा हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने कहा कि हमें अपने समाज को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।

बैठक में डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव, देवाराम कोठारे, एवं कांकेर जिला के संयोजक श्री लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आदि कई समाज प्रमुखों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की जाएगी कि गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए और एनआरसी लागू की जाए।

बैठक की चर्चा सार्थक रही और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने समाज के उत्थान और विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।