*ग्राम परसोदा में धूमधाम से मनाया गया दसेला पर्व*

कांकेर जिला के चारामा ब्लॉक के ग्राम परसोदा में दिनांक 12 अक्टूबर को दसेला पर्व की धूम रही। इस अवसर पर गाँव के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई और डांग डोरी के साथ पूरे गाँव के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस पर्व में गाँव के आसपास के गाँव पदमपुर, किसनपुरी, काटगाँव, जवरतरा और बागडोगरी के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह पर्व पिछले 65 वर्षों से चली आ रही परम्परा का हिस्सा है, जिसे श्री टूक्कू बाबू श्रीवास्तव जी के समय से ग्रामीण जन निभा रहे हैं।

दसेला समिति के सदस्यों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें श्री सैलेन्द्र कौशिक, बावजी ध्रुव, नवेल शोरी, जीवन लाल दंडसेना, रैन सिंह, दर्रो नोहर सिंह दंडसेना, नीरज श्रीवास्तव और ग्राम पटेल प्रमुख रहे। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर परम्परा को जीवंत बनाए रखने का संकल्प लिया। इसकी जानकारी टुकु गावर ने दी