अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 कटघोरा  की बैठक संपन्न*

कोरबा, 12 अक्टूबर 2025 - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 जिला कोरबा की एक महत्वपूर्ण बैठक कटघोरा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष मिथिलेश वर्मा कोरबा, जिला उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, मिहिर सिंहा, अधिवक्ता रोशन वर्मा कटघोरा आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन के विस्तार हेतु विस्तृत चर्चा की गई और आगामी योजना बनाया गया। इस दौरान कोरबा जिला के जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ हेतु सुनील वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता और उपाध्यक्ष हेतु मिहिर सिंहा के नाम का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया।

बैठक में चर्चा सार्थक रही और सभी उपस्थित सदस्यों ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मिथिलेश वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने किया। इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे ?1;।