जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतरमहाविद्यालयीन योग महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन हुआ सफलता पूर्वक संपन्न

रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ अंतर्गत अंतरमहाविद्यालयीन योग महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2025- 26 का सफल आयोजन विगत दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में किया गया ।

महिला एवं पुरुष वर्ग के कुल दस महाविद्यालयों के योग टीमों ने शिरकत की

इस प्रतियोगिता में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ अंतर्गत महिला एवं पुरुष वर्ग के कुल दस महाविद्यालयों के योग टीमों ने शिरकत की।

योग प्रतियोगिता का शुभारंभ
अंतरमहाविद्यलयीन योग
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शिरीष सारडा जी चेयरमैन एवं संरक्षक जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य में, विशिष्ट अतिथि श्रीमति तृप्ति अग्रवाल डायरेक्टर एवं मार्गदर्शक के विशिष्ट आतिथ्य में ,प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में तथा अति विशिष्ट अतिथि डॉ. शौरभ प्रधान डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ. ग) के विशिष्ट आतिथ्य में,श्री अशोक टोप्पो कार्यालय सहायक सहायक शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान का गायन समवेत स्वर में किया गया। तत्पश्चात विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

प्रतियोगिता में योग प्रतिभागियों के चयन में निर्णायक मंडल की रही विशेष भूमिका
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्री जय कुमार यादव राष्ट्रीय रेफरी संस्थापक रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,श्री हीरालाल गुप्ता राज्य रेफरी कोच योग शिक्षक रैंबो स्कूल रायगढ़,श्री गोविंद बरेठ राज्य रेफरी कोच योग शिक्षक मिनी मिरिकल स्कूल एवं श्री अनिल यादव राज्य रेफरी स्वास्थ्य विभाग पुसौर ने विशेष रूप से भूमिका निभाई।

उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को मोटीवेट किया
उद्घाटन सत्र में अति विशिष्ट अतिथि . डॉ शौरभ प्रधान डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ. ग) ने विविध महाविद्यालयों से शिरकत किए सभी योग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई की एवं सराहनीय प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।
जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रदर्शन एवं सफलता के लिए बधाई एवं उज्जवल शुभकामना दी। हमें नित्य प्रतिरोज योग करना चाहिए कई बीमारियों को योग से ठीक कर सकतें हैं। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री शिरीष सारडा चेयरमैन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ ने योग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योगासन मनुष्य को कई रोगों से बचाता है यह सुरक्षा कवच का कार्य करता है जीवन को स्वस्थ बनाए रखने में योग की भूमिका सार्थक है।
आभार व्यक्त एवं मंच संचालन
आभार व्यक्त एवं मंच संचालन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने की उन्होंने बताया कि विगत वर्ष भी अंतरमहाविद्यालयीन योग प्रतियोगिता का आयोजन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को मिली थी। कॉलेज के चयनित खिलाड़ी ऑल इंडिया लेबल में चयनित होकर बेहद उम्दा प्रदर्शन किए हैं।

विविध महाविद्यालयों के कुल 25 योग प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ सिक्स महिला एवं सिक्स पुरुष प्रतिभागियों का चयन

मंचीय कार्यक्रम पश्चात विविध महाविद्यालयों से महिला एवं पुरुष वर्ग हेतु भाग लिए प्रतिभागियों ने योगासन में विभिन्न आसनों पर सराहनीय प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने चयन मापदंड के आधार पर बड़ी पारदर्शिता के साथ बेहतर प्रदर्शन किए कुल दस महाविद्यालयों के कुल 25 योग प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ छः महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों का चयन किया।पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर अखिलेश कुमार दिनकर चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ ,द्वितीय स्थान पर आकाश सिंह क्षत्रिय श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय अकलतरा (बनाहिल),तृतीय स्थान पर रविन्द्र कुमार चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़, चौथे स्थान पर डोमकुमार बरेठ शास एम जी महाविद्यालय खरसिया,पांचवे स्थान पर नितेश कुमार खूंटे शास. एम जी महाविद्यालय खरसिया , छठवें स्थान पर चयनित हुए सम्राट बानी जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान दीप्ति साव जे. वी.जी महाविद्यालय कोटरा पाली रायगढ़, द्वितीय स्थान पर दुर्गा साहू किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, तृतीय स्थान पर टिकेश्वरी गुप्ता किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ , चतुर्थ स्थान पर कुशाली साहू
किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ , पांचवे स्थान पर तृप्ति साहू किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ , छठवें स्थान पर पूर्णिमा तिवारी संत टेरेसा कॉलेज रायगढ़ रही । योग रिदैमीक में रूबी यादव किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ एवं ट्रेडिशनल सिंगल में दुर्गा साहू किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ का चयन किया गया।

विविध महाविद्यालयों की टीम व कोच,क्रीड़ा प्रभारी ने भागीदारी सुनिश्चित की
अंतरमहाविद्यालयीन योग प्रतियोगिता में विविध महाविद्यालयों के कोच प्रभारी की सहभागिता रही जिनमें प्रतियोगिता के आयोजक महाविद्यालय जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के प्रो शरद पंडा ,
किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के श्री लल्लू प्रधान,के एम टी शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ के सुश्री गंगोत्री साहू, शास एम जी महाविद्यालय खरसिया के सुश्री कुशमुरती जांगड़े,डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ के श्री पुष्कर दिनकर ,शासकीय महाविद्यालय कुसमुरा के श्री बलराम , चैतन्य विज्ञान महाविद्यालय पामगढ़ के श्री विकास दिनकर, संत टेरेसा कॉलेज रायगढ़ के श्रीमति सारिका शुक्ला ,श्री वृषभ विद्योदय महाविद्यालय अकलतरा (बनाहिल) के श्री राहुल राठौर,जे वी जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के दीप्ति साव, उपस्थित थे ।
योग प्रतियोगिता के सफल आयोजन में इनकी रही भूमिका
अंतरमहाविद्यालयीन योग महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2025 के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ बृंद प्रो शरद पंडा,प्रो सीताराम कैवर्त्य, प्रो नेहा साहू, प्रो मयंक शीतल डनसेना, प्रो भरत सिदार, प्रो वीरेंद्र ठेठवार,प्रो अंजु पटेल, प्रो अनुभा दुबे, प्रो दीक्षा प्रधान, डीलेश्वर खूंटे, प्रो बसंत बंजी, प्रो विवेक कांबले, डॉ सूर्यदेव यादव, प्रो केशव पटेल,श्री विद्यानंद पटेल,श्री दिनेश पटेल ,प्रो हरीश गुप्ता,प्रो आकाश निराला तथा रासेयो के स्वयंसेवकों ने अपनी सराहनीय योगदान दिया।