धान खरीदी में गड़बड़ी करने वाला फरार आरोपी पकड़ाया

रायगढ। जिले के टेंडा नावापारा के धान खरीदी केंद्र में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी हुई थी। इस मामले में पहले सहायक समिति प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद फरार दो आरोपियों की तलाश जारी थी। अब पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी को जिला खाद्य अधिकारी की बनाई जांच टीम में घरघोड़ा के खाद्य निरीक्षक और सहकारिता निरीक्षक शामिल थे। उन्होंने टेंडा नावापारा के धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि इस केंद्र में 7159.60 क्विंटल धान, 4108 खाली नया बोरा, 426 मिलर बोरा और 1854 पीडीएस बोरा गायब थे। इससे समिति को कुल 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 560 रुपये का नुकसान हुआ माना जा रहा है।

बैंक के शाखा प्रबंधक ने लिखाई थी रिपोर्ट

इसके बाद अपेक्स बैंक, तमनार के शाखा प्रबंधक विमल कुमार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में सहायक समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव और भृत्य दिलीप राठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। नावापारा टेंडा के रहने वाले मनोज गुप्ता सहायक समिति प्रबंधक को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को मुकेश यादव के बारे में सूचना मिलने पर उसे गेरवानी रोड से पकडक़र जेल भेज दिया गया। अब तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।