चेकिंग अभियान में पकड़ा गया 230 किलोग्राम अनबुक्ड सामान

चेकिंग अभियान में पकड़ा गया 230 किलोग्राम अनबुक्ड सामान

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए बरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में टिकट रहित अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान एवं जागरूकता अभियान के साथ चलाये जा रहे हैं। शनिवार को मुख्य बाणिज्य निरीक्षक,अरुण चंद पांडे , मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मनीष कुमार मौर्य एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक,दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में 05 सदस्यों की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-'बनारस, शिवगंगा एक्सप्रेस, 12562 नई दिल्ली-जयनगर, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस 12418 नई दिल्ली- प्रयागराज, प्रयागराज एक्सप्रेस, 12802 आनंद विहार- पुरी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 12582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियों को चेक किया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12582 नई दिल्ली- बनारस सुपर फास्ट एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने वाले 01 यात्री को 230 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज के साथ पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज के लिए यात्रियों से कुल 5357/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया।