दिल्ली मंडल के गाजियाबाद स्टेशन पर यार्ड कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का रीशेड्युलिंग, निरस्तीकरण एवं रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिल्ली मंडल के गाजियाबाद स्टेशन पर यार्ड कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का रीशेड्युलिंग, निरस्तीकरण एवं रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नलिखित हैं।

निरस्तीकरण

1. गाड़ी सं. 64104 दिल्ली-दनकौर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 07.12.2025 को निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी सं. 64109 दनकौर-शकूरबस्ती प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 07.12.2025

3. गाड़ी सं. 64167 गाजियाबाद-टूंडला प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 07.12.2025 को निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी सं. 64168 टूंडला-गाजियाबाद प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 07.12.2025 को निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी सं. 64102 दिल्ली-अलीगढ़ प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.2025 को निरस्त रहेगी।

6. गाड़ी सं. 64101 अलीगढ़-दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 07.12.2025 को निरस्त रहेगी।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी सं. 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदागंज प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.2025 को अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ शहर-खुर्जा स्टेशन के रास्ते चलेगी। (कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समलखा, सोनीपत, नरेला, आदर्श नगर दिल्ली, सब्जी मंडी, दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नही रहेगा)

रीशेड्युलिंग

1. गाड़ी सं. 22436 नई दिल्ली-वाराणसी (वंदे भारत एक्सप्रेस) प्रारम्भिक स्टेशन नई दिल्ली से दिनांक 07.12.2025 को निर्धारित समय से 80 मिनट रीशेड्युल की जाएगी और समय 07.20 पर प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी सं. 22426 आनन्द विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट (वंदे भारत एक्सप्रेस) प्रारम्भिक स्टेशन आनन्द विहार टर्मिनल से दिनांक 07.12.2025 को निर्धारित समय से 90 मिनट रीशेड्युल की जाएगी और समय 07.40 पर प्रस्थान करेगी।

3. गाड़ी सं. 12004 नई दिल्ली-लखनऊ (शताब्दी) प्रारम्भिक स्टेशन नई दिल्ली से दिनांक 07.12.2025 को निर्धारित समय से 70 मिनट लेट रीशेड्युल की जाएगी और समय 07.20 पर प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा प्रारम्भिक स्टेशन कालका से दिनांक 06.12.2025 को निर्धारित समय से 60 मिनट रीशेड्युल की जाएगी और समय 0.55 पर प्रस्थान करेगी।

रेग्यूलेशन

1. गाड़ी सं. 18102 जम्मू तवी-टाटानगर दिनांक 06.12.2025 को गाजियाबाद स्टेशन से 30 मिनट रेग्यूलेट की जाएगी।

निम्न गाड़ियों का मरीपत-चिपयाना बुजुर्ग-गाजियाबाद के रास्ते तीसरी लाइन से संचालन किया जाएगा ।

गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 05.12.25, गाड़ी 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12801 पूरी-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 05.12.25, 12397 गया-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 15658 कामाख्या-दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 05.12.25, 02563 बरौनी-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12555 गोरखपुर-बठिंडा प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 14117 प्रयागराज-भिवानी प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 15743 बालुरघाट-बठिंडा प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 05.12.25, 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.2025, 12451 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 0612.2025, 12303 हावड़ा-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.2025, 22437 प्रयागराज-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12553 ललित ग्राम-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.2025, 12427 रीवा-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.2025, 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.2025, 12225 आजमगढ़-दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12367 भागलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 03697 गया-दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12559 बनारस- नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25, 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.12.25 को मरीपत-चिपयाना बुजुर्ग-गाजियाबाद के रास्ते तीसरी लाइन से सं.चालन किया जाएगा।