स्नातक मतदाता सूची की तैयारी हेतु एस आर स्कूल में आयोजित हुई कार्यशाला

पूर्णतया नवीन सूची बनेगी- अशोक राठौर

उरई(जालौ)। 09 अक्टूबर 2025- स्थानीय एस आर इण्टर कॉलेज उरई में शिक्षक नेता एवं कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक अशोक राठौर के निर्देशन में आज सैकड़ों शिक्षकों एवं समाजसेवियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला को जानकारी देते हुए अशोक राठौर ने बताया कि प्रथम चरण में मतदाता बनने का कार्य जारी है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो 2022 या उससे पहले का स्नातक हो तथा मामूली रूप से इलाहाबाद-झाँसी खंड के दस जिलों ( जालौन, झाँसी , ललितपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज) में से किसी भी जनपद का निवासी हो तथा उसकी उम्र या व्यवसाय कुछ भी हो, निर्धारित फार्म ( प्रारूप-18) को भरकर उसमें एक पासपोर्ट साइज की फ़ोटो, आधार कार्ड एवं स्नातक के फ़ाइनल ईयर का प्रमाणपत्र/ अंकपत्र की छायाप्रति लगाकर पते से सम्बन्धित तहसील या ब्लाक में जमा कराकर मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं।
प्रथम चरण की अंतिम तिथि 06 नवम्बर है अतः इसके पहले ही फार्म जमा होंगे।
कोई भी व्यक्ति इस बार आनलाइन सिस्टम से भी मतदाता बन सकता है इसके लिए उसे https:/ceouttarpradesh.nic.in/ceoupmlc/index.html पर जाना होगा। graduate constituency के हिन्दी या अंग्रेज़ी फार्मेट का चयन करें। साइट पर चाही गई जानकारी जैसे मोबाइल नम्बर एवं कैप्चा डालेंगे तो ओटीपी प्राप्त होगा जिसे भरकर कैप्चा डालने के बाद इलाहाबाद झाँसी खण्ड स्नातक क्षेत्र का चयन करें जनपद का आप्सन भरने के साथ ही पूरा फॉर्म आ जाएगा।
उसे भरें तथा choosen certificate एवं choosen photo को अपलोड करें। ध्यान रहे कि इस कार्य को करने के पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आपको स्नातक अंकपत्र/ प्रमाण पत्र एवं फ़ोटो की दो एमबी से कम साइज की जेपीजी फ़ाइल सुरक्षित रखनी होगी तथा आधार नंबर को भी फार्म पर ज़रूर भरें। आन लाइन आवेदन के साथ ही आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे अपने पास सुरक्षित रखें आपके आवेदन पत्र का वैरिफिकेशन हो जाएगा और आप मतदाता सूची में सम्मिलित हो जाएंगे।
समस्त अर्हताधारी व्यक्तियों से अनुरोध है कि मतदाता अवश्य बने
कार्यशाला में एस आर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू गुप्ता, समाजसेवी डॉ राम अवतार राठौर, उत्तम राठौर माधौगढ़, शिव मणि राठौर, माडर्न एकेडमी के प्रधानाचार्य उदित कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।