निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा, कई मजदूर घायल — राहत-बचाव जारी

फिरोजाबाद। एनसीआर रेलवे के अधीन निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा शुक्रवार को अचानक गिर गया। यह हादसा पूर्वी गेट रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है, वहीं कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही एडीएम विशु राजा, रेलवे अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। मौके पर कई जेसीबी मशीनें और एम्बुलेंस तैनात की गई हैं।

घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रशासन और रेलवे विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।