गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि !

फिरोजाबाद न्यूज

गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


फिरोजाबाद। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दोनों महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व एमएलसी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दिलीप यादव ने कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हम सब उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी ने अपने जीवन से हमें सादगी, ईमानदारी और देश सेवा का जो संदेश दिया है, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है गांधी पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में दोनों महान विभूतियों के विचारों को पढ़ा गया और उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में कहा कि गांधी-शास्त्री के विचार आज भी देश के लिए प्रासंगिक हैं और हमें उनका पालन करना चाहिए।