रिटायर्ड फौजी से राशन कोटे का प्रस्ताव पास कराने के एवज में 35 हजार ले चुका था एडवांस सचिव को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

बदायूं में एंटी करप्शन टीम की बरेली ब्रांच ने एक ग्राम विकास सचिव को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह रिश्वत एक रिटायर्ड फौजी से राशन कोटे का प्रस्ताव पास कराने के एवज में ली जा रही थी। आरोपी के खिलाफ बिसौली कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

एंटी करप्शन टीम बरेली के इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने बताया कि बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सराय पिपरिया निवासी पूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने गांव का राशन कोटा लेने के लिए आवेदन किया था। आसफपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास सचिव गौरव कुमार सिंह ने इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए 40,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

35 हजार ले चुका था एडवांस

सुरेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन बरेली टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया। आज सचिव को 5,000 रुपए दिए जाने थे। गौरव कुमार सिंह ने सुरेश को ब्लॉक परिसर स्थित अपने कार्यालय में बुलाया था, जहां टीम ने उन्हें रुपये लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।

टीम आरोपी सचिव को तुरंत बिसौली कोतवाली ले गई, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

शिकायतकर्ता सुरेश ने बताया कि राशन कोटा प्रस्ताव के लिए 40 000 रुपए तय हुए थे जिसमें से 35000 रुपए आरोपी पहले ले चुका था बाकी पांच हजार रुपए लेते रंगेहाथ भ्रष्टाचार निवारण की शाखा ने पकड़ लिया