मो. अदीब ख़ान ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में विश्व नेताओं और निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतिकरण मे पाया प्रथम स्थान

मो. अदीब ख़ान ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में विश्व नेताओं और निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतिकरण मे पाया प्रथम स्थान

मुंबई, में बदायूं के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरओ सरताज अली खान के बेटे सॉफ्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मदअदीब ख़ान और उनके सहपाठी मोहम्मद गौस ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2025 में विशिष्ट वक्ता (Innovation Presenters) के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। यह एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन था, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री श्री कियर स्टारमर व फाइनेंस मिनिस्टर (वित्त मंत्री)निर्मला सीतारमण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसमें बैंकिंग, प्रौद्योगिकी, नियमन और निवेश के क्षेत्र से 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर मो. अदीब ख़ान और मो. गौस ने एक घंटे की प्रस्तुति दी, जिसे विश्व के शीर्ष बैंकों के प्रमुखों, सार्वभौमिक निवेशकों, नियामकों, वेंचर कैपिटलिस्ट्स, फिनटेक कंपनियों के सीईओ और नीति निर्माताओं ने देखा। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में नवाचारपूर्ण फिनटेक मॉडल, अनुपालन (Compliance), डेटा सुरक्षा और तकनीकी नवाचारो पर प्रकाश डाला गया। इस प्रस्तुति ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और निवेश के नए अवसरों के द्वार खोले।वैश्विक फिनटेक विमर्श में उनके योगदान की सराहना करते हुए, उन्हें इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप मे स्मृति चिन्ह और प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया। वक्ता के रूप में उनका चयन वित्तीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके तकनीकी योगदान के वैश्विक महत्व को दर्शाता है।पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), एनपीसीआई (NPCI) और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) द्वारा आयोजित यह आयोजन विश्व का सबसे बड़ा फिनटेक सम्मेलन माना गया। इस वर्ष का विषय था ? ?Empowering Finance for a Better World ? Powered by AI?। इस फेस्टिवल को DFS, IBA, वित्त मंत्रालय, MeitY, और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जैसे प्रमुख संस्थानों का समर्थन प्राप्त हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में 400 से अधिक सत्र, 7,500 से अधिक कंपनियों और 125 से अधिक देशों की भागीदारी रही, जिसने भारत की तेजी से बढ़ती फिनटेक प्रगति को प्रदर्शित किया।कार्यक्रम की भव्यता में सांस्कृतिक आयाम भी शामिल थे ? प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार रितिक रोशन और संजय दत्त ने उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं शंकर महादेवन के विशेष ?Scapia Sundowner? संगीत कार्यक्रम ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। उद्योग के दिग्गजों और वैश्विक नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए, मो. अदीब ख़ान और मो. गौस ने फिनटेक जगत में अपनी पहचान एक उभरती हुई शक्ति के रूप में सुदृढ़ की है। IBA और DFS जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा दिया गया यह सम्मान उनके कौशल, तकनीकी योगदान, विश्वसनीयता और भविष्य की संभावनाओं की आधिकारिक स्वीकृति है।

यहां आपको बता दें मोहम्मद् अदीब खान दिनाँक, 31 जुलाई को बेंगलुरु के ऑडिटोरियम में आयोजित साइबर सुरक्षा हैकाथान कार्यक्रम मे प्रथम पुरस्कार के रूप मे 5 लाख रुपये की धनराशि जीत चुके है