श्री अग्रसेन महाराज का जयंती महोत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया


श्री अग्रसेन चौक पर हवन यज्ञ के बाद निकाली गई प्रभात फेरी


अलीगढ़।श्री अग्रवाल परिषद द्वारा रसल गंज स्थित श्री अग्रसेन चौक पर महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149 वीं जयंती के अवसर पर भव्य अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि यहां रसल गंज स्थित श्री अग्रसेन चौक पर बुधवार को प्रातः आठ बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया जोकि आचार्य कौशल किशोर व्यास ने संपन्न कराया जिसमें मुख्य यजमान प्रवीन अग्रवाल (टाइगर), नमिता अग्रवाल अजय अग्रवाल (सरिया) और राधा अग्रवाल रहे।वहीं यज्ञ में परिषद के सभी सदस्यों ने भी आहुतियां प्रदान कर विश्व कल्याण की कामना की साथ ही इस कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत पटका ओढ़ाकर अध्यक्ष नवीन नारायण,संस्थापक पवन गर्ग मोरनी, महामंत्री गौरव गोपाल एवं कोषाध्यक्ष अवधेश जिंदल ने किया।इस दौरान यहां सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।इसके बाद अतिथि सम्मान सीए सौरभ अग्रवाल को प्रदान किया गया।कार्यक्रम में जयंती संयोजक आशीष गोयल,सहसंयोजक पवन गोपाल और प्रवीण अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया जबकि प्रातःदस बजे प्रभात फेरी का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.राजीव अग्रवाल , मनीष वूल एवं पार्षद अंशु अग्रवाल जी ने हरी झंडी दिखाकर ने किया और इस प्रभात फेरी का विभिन्न समाज के गणमान्य लोगों ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया और जगह जगह पर स्वागत मंच लगाकर प्रभात फेरी में चल रहे लोगों का अपने अपने अंदाज में स्वागत किया।प्रभात फेरी में सभी अग्रबंधु महाराजा अग्रसेन जी के जयघोष लगाते हुए हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे और ये प्रभात फेरी जी.टी.रोड,रेलवे रोड,पत्थर बाजार,बारहद्वारी,महावीर गंज, रेलवे रोड,मामू भांजा रोड,गांधी पार्क, आगरा रोड,दुबे पड़ाव,अचल होती हुई रामलीला ग्राउंड पर सम्पन्न हुई।इस अवसर पर यहां अंजू गर्ग मोरनी,राधा अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,अंजू अग्रवाल, अंजना बंसल,सीमा अग्रवाल,सीमा गर्ग, योगेश अग्रवाल,राकेश रीजेंसी,मनोज गोकुल,अजय जामनगर,मनोज सिंडिकेट, शलभ मित्तल,सुमित एचडीएफसी,अमित टाइल्स,राजेंद्र अग्रवाल,संजय लोहा,नरेंद्र अग्रवाल,पुनीत केमिल,दीपक जिंदल, मनोज जुपिटर,संदीप सिक्स संस,कपिल जीडी,अजय कार्ड,विक्रांत गर्ग,मनीष गोयल,पवन गोपाल,राहुल पत्ती,विपिन मित्तल,शरद गर्ग,नितिन ताला,प्रशांत अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,नवीन जलेसर, धर्मेंद्र रौनक और हरिकिशन अग्रवाल समेत अनेक प्रबुद्ध लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।