मथुरा की 11 ग्राम पंचायतें घोषित हुईं निवारणीय अंधत्व मुक्त ग्राम

मथुरा। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर बीएचआरसी डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट वृंदावन द्वारा संचालित नेत्र जाँच केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ?निवारणीय अंधत्व मुक्त ग्राम? अभियान के अंतर्गत मथुरा जनपद की 11 ग्राम पंचायतों को निवारणीय अंधत्व मुक्त घोषित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. श्रॉफ आई चैरिटी हॉस्पिटल द्वारा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग और उत्तर प्रदेश सरकार की साझेदारी में किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उन नेत्र रोगों को समाप्त करना है, जिन्हें समय पर पहचान और उपचार के माध्यम से रोका जा सकता है। हर व्यक्ति के लिए दृष्टि के लक्ष्य के साथ घोषित ग्राम पंचायतें बेगमपुर, जहागीरपुर, अरुआ खादर, पिथोरा, कौंथरा, गोंगा, सियारा, मडौरा, रींढा, बिरौना और पर्खम हैं। कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि मथुरा जनपद को पूर्णतः निवारणीय अंधत्व मुक्त घोषित किया जाए। इस दिशा में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का सहयोग और राज्य सरकार की सक्रिय सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि अस्पताल की चिकित्सा प्रतिबद्धता, स्थानीय प्रशासन के सहयोग, स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण और समुदाय की भागीदारी का परिणाम है। विशेष धन्यवाद वरिष्ठ प्रशासकचरण मैसी, परामर्शदाता इंचार्ज डॉ. प्रवीण सेन, समस्त समन्वयकगण, ऑप्टोमेट्रिस्ट और स्वयंसेवकों को दिया गया। यह प्रयास केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं, बल्कि दृष्टिहीनता के विरुद्ध एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है, ताकि कोई भी व्यक्ति केवल संसाधनों की कमी के कारण अपनी दृष्टि से वंचित न रहे।