मिशन शक्ति के तहत इंटर कालेज में छात्रा एक दिन की बनी प्रधानाचार्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति के व्यापक पहल के उपलक्ष्य में कलवारी स्थित ओम साईं जनता जनार्दन इंटर मीडिएट कॉलेज में शिक्षारत 12 वी की छात्रा को एक दिन का बनाया गया प्रधानाचार्य,समस्त छात्रों में खुशी की लहर दिखाई पड़ा।

विद्यालय के प्रबंधक राजगढ़ के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति के व्यापक पहल पर बुद्धवार को कक्षा 12 हवी की विज्ञान वर्ग की छात्रा निशा सिंह को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठाया गया।जिसे विद्यालय का संपूर्ण चार्ज दिया गया।वही एक दिन की बनी प्रधानाचार्य ने सुबह में प्रार्थना से लेते हुए शिक्षण कार्य में होने वाली कमियों के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ बैठक कर हाल जाना।इस प्रक्रिया पर उपस्थित छात्र छात्राओं ने खूब सराहना की है।मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह,के साथ समस्त अध्यापक मौजूद रहे।