बाडमेर -जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन

यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर -जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर -जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04818, बाडमेर -जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 को (01 ट्रिप) बाडमेर से बुधवार को 12.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.30 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतू, बालोतरा, समदडी, दुँदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाडी, अस्थल बोहर, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालन्धर सिटी, टाडा उडमुड, पठानकोट कैंट, हीरानगर व साम्बा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 02 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड मय थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगें।