जोधपुर। चार ट्रेनों के संचालन समय में होगा आंशिक परिवर्तन

चार ट्रेनों के संचालन समय में होगा आंशिक परिवर्तन

●बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस अब बाड़मेर से 11.45 बजे चलना होगी प्रारंभ

●बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर के जोधपुर पहुंचने का समय भी बदलेगा

जोधपुर। सुगम रेल संचालन हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर चार ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इसके तहत ट्रेन 54814,बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर 1 अक्टूबर से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रात्रि 11.15 की जगह 11.30 बजे पहुंचा करेगी। इसी प्रकार ट्रेन 20487,बाड़मेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मालानी सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक जो 2 अक्टूबर से बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी स्टेशन पर परिवर्तित समय सुबह 10.58 बजे आगमन व 11 बजे प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जो 2 अक्टूबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय शाम 6.07 बजे आगमन व 6.10 प्रस्थान,रामपुरा बेरी 6.30 आगमन व 6.32 प्रस्थान,लोहारू 6.53 आगमन व 6.56 प्रस्थान,सतनाली 11 आगमन व 7.13 प्रस्थान तथा महेंद्रगढ़ स्टेशन पर शाम 7.32 बजे आगमन व 7.34 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन 15631,बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस साप्ताहिक जो 5 अक्टूबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित समय रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा बालोतरा रात्रि 1 आगमन व 1.05 प्रस्थान,समदड़ी 1.35 आगमन व 1.40 प्रस्थान,लूनी 2.24 आगमन व 2.27 प्रस्थान,जोधपुर 3.15 आगमन व 3.25 प्रस्थान,मेड़ता रोड सुबह 4.55 आगमन व 5 प्रस्थान,डेगाना 5.27 आगमन व 5.30 प्रस्थान, मकराना 6.02 आगमन व 6.05 प्रस्थान,कुचामन सिटी 6.18 आगमन व 6.20 प्रस्थान कर 9.05 बजे जयपुर स्टेशन पर आगमन करेगी।