7 अप्रैल 2026 तक भुज-पालनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त

पश्चिम रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से भुज-पालनपुर-भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर निरस्त किया गया है तथा गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन यथावत समयानुसार चलेगी। विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 20928/20927 भुज-पालनपुर-भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस 07 अप्रैल 2026 तक निरस्त रहेगी जबकि ट्रेन संख्या 19405/19406 गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस पूर्वत चलेगी।