अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली।गुरुवार 02 अक्टूबर को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुनैद पुत्र फरहद हुसैन निवासी निकट शिया पीजी कॉलेज मदेयगंज जनपद लखनऊ,मो0अवैश पुत्र इमामुद्दीन निवासी थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने के संबंध में थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए बीएनएसएस के तहत चालान न्यायालय किया गया है।गहनता द्वारा अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताया गया कि पीएसी के सामने फर्नीचर का काम करने आये थे। ड्रोन की दहशत व अफवाह फैलान के उद्देश्य से रात्रि में अलग-अलग स्थानो पर ड्रोन उड़ाते है।जिससे आमजन में दहशत का माहौल बना रहता था।