मिशन शक्ति के तहत पनकी थाना प्रभारी बनी आराध्या शुक्ला

महेश प्रताप सिंह

कानपुर। शुक्रवार दिनांक 03.10.2025 को पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना पनकी पर मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया तथा HAVEN PUBLIC JUNIOR HIGH SCHOOL सुंदर नगर की कक्षा 8 वीं की छात्रा आराध्या शुक्ला को एक दिन का थाना प्रभारी पनकी कानपुर नगर बना कर नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन का प्रेरणादायक संदेश दिया गया । इस दौरान उनके द्वारा थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया व उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया । इस मौके पर सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्राएं व महिला शिक्षक भी मौजूद रहीं। जिन्हें नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के विषय में हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, 1098, 112, 181,1930 आदि नंबरों की जानकारी दी गई तथा UPCOP ऐप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया, महिला उप निरीक्षक वंदना, उप निरीक्षक जयदीप सिंह, रवि चौरसिया, महिला कांस्टेबल साक्षी व अन्य पुलिस स्टाफ,क्षेत्र की संभ्रान्त महिलायें व सरस्वती इण्टर कालेज पनकी की छात्रायें व महिला शिक्षक मौजूद रहे।